उत्तरकाशी: ग्लेशियर एवलांच में 9 पर्वतारोहियों की मौत 32 लापता
उत्तराकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज एवलांच हो गया। जानकारी के अनुसार, एवलांच की चपेट में आने से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान;निमद्ध के 34 प्रशिक्षु और सात पर्वतारोहण प्रशिक्षक वहां फंसे थे।
निम कर्नल अजय बिष्ट ने बताया कि इस दौरान नौ पर्वतारोहियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, 32 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। वहीं डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से अभी रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। मौसम ठीक होने पर दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
साभार: अमर उजाला
टिप्पणियाँ