पिस्टल उगलेगी गुरजीत की हत्या का राज
काशीपुर: यूपी पुलिस और एसटीएफ की फायरिंग में गोली लगने से हुई ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरजीत की मौत का राज पिस्टल खोलेगी। देखा ये जायेगा कि गुरजीत की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है या नहीं,इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली के व्यास से तय होगा। पुलिस का कहना है कि गोली के कैलिबर के आधार पर मौके से मिली पिस्टल की बैलेस्टिक जांच कराएगी।
इसके बाद क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी और गुरजीत के शरीर के पार हुई गोली की तलाश करेगी। अगर गोली मिल गई तो ऐसे मे पुलिस की जांच आसान हो जाएगी। फोरेंसिक जांच के बाद एफएसएल रिपोर्ट इस राज पर से पर्दा हटाएगी कि गुरजीत की मौत पुलिस के पिस्टल से निकली गोली से हुई है अथवा किसी दूसरी बुलेट से। गुरजीत के पति गुरताज ने बताया है कि मौके से मिली पिस्टल से ही उनकी पत्नी की हत्या हुई है। ये पिस्टल यूपी पुलिस की है। उत्तराखंड पुलिस भी यही मानकर चल रही है कि सरकारी पिस्टल से निकली गोली गुरजीत की मौत की वजह बनी है।
टिप्पणियाँ