बाउंड्री वॉल बन गई मौत का सबब



ऋषिकेश: मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं रह गया। छोटी सी बात बड़े विवाद का रूप ले ले तो मानव मानव के खून का प्यासा बन जाता है फिर अगर वो धार्मिक उपदेश देने वाला बाबा हो तो मन दुःखी जरूर होता है। बहरहाल आज के इस कलियुग में इंसान ही इंसान की जान का दुश्मन है इसमें कोई शक नहीं ।

जहां लोग रूपये पैसे,इजजत से खेलने पर खून खराबा कर देते हैं लेकिन यहां बाउन्ड्री वॉल के विवाद ने ही जान ले ली। यह वाक्या है थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र का जहां एक बाबा ने दूसरे बाबा को मौत के घाट उतार दिया। बताते हैं कि एक छोटी सी बाउंड्री वॉल के चक्कर में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।

फिलहाल आरोपी बाबा फरार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बाउंड्री वॉल के पीछे दोनों बाबाओं में झगड़ा शुरू हो गया इतने में ही एक बाबा ने दूसरे बाबा पर पहले लाठी से फिर फावड़े से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक बाबा का नाम रामानन्द सरस्वती था जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ