पुलकित आर्य के अवैध वनंतरा रिजोर्ट पर उठे सवाल !



देहरादून: हाईप्रोफाईल बना अंकिता भंडारी हत्यकांड की जांच नित्य नया मोड लेती जा रही हैं। एसआईटी को वनंत्रा रिजार्ट की जांच में एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आपको बता दें कि पुलकित आर्य के जिस वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता रिस्पेशनिस्ट का काम कर रह थी वह पूरी तरह से अवैध है। गौरतलब है कि पुलकित आर्य ने रिजॉर्ट को संचालित करने के लिए संबंधित विभाग से किसी भी तरह से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी ने बताया कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वनंतरा रिजॉर्ट को उत्तराखंड टूरिज्म के नियमों के तहत पंजीकृत नहीं कराया गया था ।ये बात रिजॉर्ट से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने पर सामने आई है कि रिजॉर्ट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया था।

एसआईटी प्रमुख ने बताया कि कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है कि अंकिता हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रायल कोर्ट में चलाया जाए। मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के बाद एसआईटी को भी सूचित करने को कहा गया है। एसआईटी द्वारा अंकिता भंडारी केस से जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी केंद्रीय फॉरेंसिक लैब चंडीगढ़ भेजा गया है लैब में भेजे गए साक्ष्यों में ऑडियो,वीडियो,मोबाइल स्क्रीन शॉट और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। डीएनए और विसरा की जांच भी स्थानीय फॉरेंसिक लैब में ही की जाएगी। गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड की 24 सितंबर से एसआईटी जांच कर रही है। इस मामले में कई ऑडियो रिकॉडिंग,वीडियो और मोबाइलों में बातचीत के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे।पुलिस सूत्रों की बात मानें तो रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी चार्जशीट दाखिल करेगी। एसआईटी ने सीएफएसएल से भी अनुरोध किया है कि कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट उत्तराखंड पुलिस को सौंप दें।

अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के रिजार्ट पर बुलडोजर चलाने के फैसले की तारीफों के बीच एक बड़ा वर्ग आशंकित भी है। रात के वक्त रिजार्ट में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण को सुबूतों को नष्ट करने की साजिश भी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस,किसान नेता राकेश टिकैत सहिता अंकिता को न्याय दिलाने के लिए खड़े हुए प्रदर्शनकारियों ने भी बुलडोजर एक्शन पर कई सवाल खड़े किए थे। इन लोगों ने आरोप लगाया गया था कि धामी सरकार ने अंकिता से जुड़े सभी साक्ष्यों को एकत्रित करने से पहले ही रातोंरात रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया था।

टिप्पणियाँ