बॉलीवुड अभिनेता अरुण बाली का निधन
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है । अरूण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में पीरियड ड्रामा ‘‘चाणक्य’’ से की थी। इसके बाद दूरदर्शन के सीरियल ‘‘स्वाभिमान’’में नजर आए थे।
उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की थी, उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ थी जो साल 1991 में रिलीज हुई थी उसी साल 1991 में सीरियल ‘चाणक्या’ अरूण बाली ने किंग पोरस की भूमिका अदा की थी।
उन्होंने दूरदर्शन के बेहद ही पॉपुलर शो ‘स्वामिमान’ में कुंवर सिंह का किरदार निभाया था। साल 2000 में उन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल ऑफर हुआ इसमें उन्होंने हर्षवर्धन वाधवा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘आहट’, ‘शक्तिमान’, ‘मायका’, ‘देख भाई देख’, और ‘जय गणेश’ जैसे टीवी शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए थे।
टिप्पणियाँ