अरुणाचल प्रदेश: सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश,पायलट की मौत



अरूणाचल: अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके से एक दुःख भरी खबर आ रही है जहां आज प्रातः भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दंर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दो पायलट भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे उस वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ।

सेना की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार,दो पायलटों में से एक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। यह घटना अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिला मुख्यालय से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर 5 अक्टूबर की सुबह करीब 10ः00 बजे हुई। दुर्घटनास्थल अरुणाचल प्रदेश के लुंगला इलाके में बताया गया है। अभी तक दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

साभार-प्रभासाक्षी समाचार

टिप्पणियाँ