उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

 



देहरादून: लोक आस्था का महापर्व नहाए खाए के साथ शुरू हुआ था आज सोमवार अल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में देहरादून,ऋषिकेश और धर्मनगरी हरिद्वार छठ के रंग में लबरेज नजर आई। चारों ओर छठ मैया के गीत गाते हुए श्रद्धालु दीप जलाकर हजारों व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया।

हरकी पैड़ी में गंगा के दर्जनों घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था।आज सोमवार को हजारों महिलाएं और पुरुष का हुजूम गंगा घाटों की तरफ उमड़ पड़ा और तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न हुआ। वहीं सुबह घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गई। देहरादून में टपकेश्वर मंदिर,रायपुर,मालदेवता,नंदा की चौकी, ब्रहमपुरी सहित कई जगहों पर पूजा के लिए घाट सजाए गए थे। इन घाटों पर छठ की अनूठी छटा देखने को मिली।

टिप्पणियाँ