बीडीएस छात्रा ने लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद कर दी जान
मेरठ: अपने साथी द्वारा छात्रा को थ्प्पड़ मारने से आहत निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली बीडीएस की छात्रा ने लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद गई । उपचार के दौरान छात्रा जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मृत्यु हो गई। मेडिकल स्टाफ ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा ने अपने एक साथी छात्र के थप्पड़ से नाराज होकर यह आत्मघाती कदम उठाया था। थप्पड़ मारने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी छात्रा जानी क्षेत्र में एक निजी मेडिकल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा का 19 अक्टूबर को कॉलेज में साथ पढ़ने वाले छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताते हैं कि छात्र ने अपनी सहपाठी को थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर छात्रा लाइब्रेरी की छत पर पहुंच गई और चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जिंदगी के लिए छात्रा जद्दोजहद करती रही और फिर उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिद्धांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी देहात ने छात्रा की मौत की पुष्टि की है छात्रा के पिता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ