सीएम धामी पहुंचे बदरीनाथ,लिया तैयारियों का जायजा



देहरादून: 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में पूजा.अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर आज बुधवार को मुख्‍यमंत्री धामी बदरीनाथ धाम पहुंचे। 

यहां पहुंचकर उन्‍होंने तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की। सीएम धामी ने बदरीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करी सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ