मौसम का बदलता मिजाज तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून : भले ही लोग मानसून की विदाई की राह तक रहे हों लेकिन गिरगिट की तरह से रंग बदलते मौसम ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। मौसम विभाग की खबरों के अनुसार प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा के आसार बताये जा रहे हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। जिसे देखते हुए पर्वतीय जिलों में पर्वतारोहण और ट्रेकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही ट्रेकिंग व पर्वतारोहण पर गए व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है।उत्तराखंड से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है लेकिन अभी इसके पूरी तरह लौटने में सप्ताहभर लग सकता है। इससे पहले प्रदेश में भारी वर्षा के दो से तीन दौर हो सकते हैं। कल से उत्तराखण्ड में बादलों और धूप के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहा ।
वहीं कल देहरादून में सहस्रधारा,कौलागढ़,राजपुर समेत मसूरी रोड पर देर शाम झमाझम बारिश हुई वहीं कुमाऊं के सीमांत क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसारए उत्तराखंड में आज यानि गुरुवार से तीन दिन भारी वर्षा के आसार हैं। छह और आठ अक्टूबर को भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।सात अक्टूबर को कहीं.कहीं अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान नदी.नालों के किनारे बाढ़ के हालातए मैदानों में जलभराव होने की आशंका है। पर्वतीय क्षेत्रों में चट्टान खिसकने और भारी भूस्खलन हो सकता है। हिमाच्छादित क्षेत्रों में भी हिमस्खलन हो सकता है। ऐसे में पर्वतारोहण न करने की सलाह दी गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए पर्वतारोहण और ट्रेकिंग पर अगले तीन दिन के लिए रोक लगा दी गई है।
टिप्पणियाँ