निकाय चुनाव में मजबूती के साथ लड़ना हमारा उद्देश्य :- दिनेश मोहनिया

 



आप ने उत्तराखंड की विधानसभाओं के प्रभारी  किए घोषित 

देहरादून :आज आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 57 विधानसभाओं के प्रभारी घोषित किए प्रदेश कार्यालय से प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में विधानसभा स्तर ,सेक्टर, बूथ कमेटियां, मतदान केंद्र की कमेटियों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु विधानसभा प्रभारी घोषित किए गए हैं साथ ही पार्टी ने सभी प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे ।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी आप दिनेश मोहनिया ने कहा कि अगले वर्ष नगर निकाय के प्रत्याशित चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 8 वर्षों में जोड़-तोड़ की राजनीति कर लोकतंत्र की हत्या की है अब जनता यह समझ रही है कि आम आदमी पार्टी ही काम की राजनीति कर सकती है ।

उन्होंने हरिद्वार पंचायत चुनाव का ताजा उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने बाहुबल एवं खरीद-फरोख्त की नीति से पंचायत चुनाव में तीसरे नंबर में रहने के बावजूद लोकतंत्र का गला घोटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी की है उसे पूरे उत्तराखंड में जनता में आक्रोश है इसलिए जनता इस बार काम करने वाली पार्टी को निकाय चुनाव में जिता कर भेजेगी साथ ही उन्होंने स्वच्छ राजनीति के इच्छुक व्यक्तियों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान भी किया ।

टिप्पणियाँ