सारथी फाउंडेशन समिति ने मनाई गरीबों संग दीवाली
हल्द्वानी: अपनी खुशियां तो मनाना हर कोई जानता है लेकिन दूसरों की खुशियों में शामिल होकर उनकी खुशी को दुगना करना भी बड़ा काम है। वो भी उन लोगों के बीच जिनकी खुशियों के बीच महंगाई और संसाधनों का न होना होता है। उसी कड़ी में सारथी फाउंडेशन समिति ने आज शनिवार को गरीबों संग दीपावली मनाई।
समिति ने राजपुरा स्थित कुष्ठ आश्रम में गरीब परिवारों को सामान एवं मिठाई बांट कर उनके साथ दीपावली मनाई। साथ ही पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के तहत सभी को सारथी थैला भी दिया। समिति ने हर वर्ष इसी तरह दीपावली मनाने का फैसला लिया। इस दौरान नवीन पंत,सुमित्रा प्रसाद,ज्ञानेंद्र जोशी,प्रदीप सबरवाल,दिशांत टंडन,गिरीश चंद्र लोहनी,जाकिर हुसैन,मनीष पंत,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,दीक्षा पांडे पंत,आनंद आर्य,राजेश भारद्वाज,संदीप बिनवाल,कैलाश चंद्र जोशी,देवीदत्त सुयाल,कैलाश,डीएस नयाल,संतोष गौड़ आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ