डेंगू मरीज की प्लेटलेट्स कम हुईं तो चढ़ा दिया मौसम्बी का जूस, मौत, पूरा अस्पताल सील



प्रयागराज: ये बात कहना गलत न होगा कि आज भी देश के अन्दर स्वास्थ और चिकित्सा व्यवस्था पर अव्यवस्था का घना कुहासा छाया हुआ है। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी ये कुहासा छटने का नाम ही नहीं ले रहा है जिससे मरीजों का जीवन दांव पर लगा हुआ है। ऐसा ही अजब गजब मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जहां एक कथित अस्पताल में डाक्टर ने मरीज की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अस्पताल में डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स कम होने पर कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया । आपको बता दें निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित रूप से मौसम्बी का जूस चढ़ाने का मामला सामने आया है तो अफरा तफरी मच गई। प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ाने से मरीज हालत बिगड़ने के बाद उसे शहर के एक दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन की नींद खुली और उस अस्पताल को सील कर दिया गया,जहां मरीज को कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ाया गया था।

टिप्पणियाँ