पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन



देहरादून: सियासी हल्के से एक दुःख भरी खबर आ रही है आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया का आज निधन हो गया,वे लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे। गौरतलब है कि उन्होंने उत्तराखण्ड की सियासत में तकरीबन दो दशकों तक अपना सक्रिय योगदान दिया ।

केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके थे इतना ही नहीं उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी।पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया के निधन की खबर से उत्तराखण्ड भाजपा में शोक की लहर है।

सीएम धामी ने उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री केदार सिंह फोनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

टिप्पणियाँ