सीडीओ ने शिकायतों के निपटारे के लिए संबधित अधिकारियो को दिए निर्देश



 पौड़ी: ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री की अध्यक्षता में विकासखण्ड खिर्सू में बी0डी0सी0 (विकास खण्ड समिति) की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने सभी संबंधित विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुए है को निर्देशित किया कि कृत कार्यवाही की अनुपालन आख्या से उनको भी अवगत करायें।

बी0डी0सी0 में जल संस्थान, लो0नि0वि0,पी0एम0जी0एस0वाई0, शिक्षा, स्वास्थ्य,पशुपालन,वन विभाग, पंचायतीराज, कृषि आदि विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई। ब्लॉक प्रमुख ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आशा कार्यकत्री को विभिन्न कार्यों के लिए दी जाने वाली धनराशि ग्राम प्रधानों के समन्वय से संबंधित कार्यों में खर्च करें। उन्होंने टूटी हुई डिगलगांव पंपिंग योजना को शीघ्रता से ठीक करने के जल संस्थान को निर्देश दिये।

साथ ही नयालगढ़ में पशुपालन विभाग के खाली भवन को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने को कहा ताकि ग्राम पंचायत अन्य कार्यो के लिए उसका उपयोग कर सके। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों ने सड़क के डामरीकरण,कुछ स्थानों पर शिक्षा विभाग के मरम्मत योग्य भवन ठीक करने, सौर लाइट लगवाने,जल जीवन मिशन के द्वारा निर्मित पेयजल की नियमित सप्लाई जारी रखने से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई !

जिस पर उचित संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख और मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल इस पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।आयोजित बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख भगवान सिंह,अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 आर0पी0 नैथानी, सहित संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ