तेजी से बढ़ रहे नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीज
लखनऊ: अजब हैरान कर देने बाली खबर है कि मरीज में सारे लक्षण डेंगू के है लेकिन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव। आपको बता दें कि इन दिनों नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम की दस्तक लोगों में खौफ का सबब बन रही है। आलम ये है कि राजधानी के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक में इन दिनों नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे मरीजों की प्लेटलेट्स घटकर करीब 30 हजार तक पहुंच रही है, साथ ही लक्षण भी डेंगू के हैं लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
इतना ही नहीं इन मरीजों की टोटल ल्यूकोसाइट काउंट (टीएलसी) भी घट रही है, जैसा डेंगू के मरीजों के साथ होता है। ऐसे मरीजों की रिपोर्ट व लक्षण देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। हालांकि,डॉक्टर ऐसे मरीजों का डेंगू मानकर ही इलाज कर रहे हैं।बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक, डेंगू लक्षण वाले रोजाना आठ से दस मरीज भर्ती हो रहे हैं। हालांकि, इनकी डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। सिविल अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती होने वालों में ऐसे तीन से चार मरीज मिल रहे हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक बुखार आने पर प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम होती है। बताया जा रहा है कि बुखार की शिकायत वाले कई मरीजों में प्लेटलेट्स काउंट 25 हजार के नीचे भी मिल रहा है। इन लोगों में संक्रमण बताने वाला मार्कर टीएलसी के स्तर में भी कमी दर्ज की जा रही है। यह 2500 से नीचे देखने को मिल रही है जबकि यह 10 हजार से नीचे नहीं होनी चाहिए।
विशेषज्ञ ये बतों हैं कि नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीज छह साल पहले मिले थे। साल 2016 में फैजुल्लागंज, केशवनगर,खदरा समेत अन्य इलाकों में कई मरीजों की डेंगू की रिपोर्टर निगेटिव होने बाद भी जान चली गई थी। बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने बताया कि इस साल इमरजेंसी में ऐसे मामले ज्यादा आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ