सपा संरक्षक मुलायम वेंटिलेटर सपोर्ट पर,हालत नाजुक



गुरूग्राम: सपा संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं,जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रह रही है। वहीं अपन पिता का हाल जानने उनके पुत्र अखिलेश यादव मेदांता पहुंचे हैं। रामगोपाल यादव भी अस्पताल में मौजूद हैं।

मेदांता अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक,उनकी किडनी में संक्रमण फैल गया है। इसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन लेवल बार-बार अनियंत्रित हो रहा है।

ऐसे में सामान्य डायलिसिस की जगह उन्हें एडवांस कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (सीआरआरटी थेरेपी) सपोर्ट पर रखा गया है। यह थेरेपी किडनी खराब होने पर सामान्य डायलिसिस के इलाज से बेहतर होती है।

इस बीच मुलायम सिंह यादव के परिवार ने अपने समर्थकों से अपील की है कि नेताजी ठीक हैं। यहां अस्पताल में उनसे मिलने न आएं। कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है।

टिप्पणियाँ