राष्ट्रीय एकता और ड्रग्स फ्री के लिए दौड़ा उत्तराखण्ड
देहरादून: देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य पुलिस द्वारा आयोजित ‘देहरादून मैराथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मैराथन में देश-विदेश के करीब 15,000 एथलीट ने दौड़ में हिस्सा भी लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 2025 तक देवभूमि को नशामुक्त करने की मुहिम के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ की थीम पर आयोजित मैराथन में मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने की मुहिम के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’और ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ की थीम पर आयोजित मैराथन में मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन की मदद से आयोजित मैराथन में 21 किमी की हॉफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ बढ़ रहा है।
सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन की मदद से आयोजित मैराथन में 21 किमी की हॉफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इ
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबके पास स्वस्थ शरीर होना जरूरी है और जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव हैं।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि देहरादून मैराथन में 15 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें 15 देशों के 100 से ज्यादा विदेशी एथलीट भी शामिल थे,उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने और युवा उर्जा को सकारात्मक दिशा देने में निश्चित रूप से सफल रहेगी।
टिप्पणियाँ