गजब : सात महीने से रखा है शव,नहीं हुआ अंतिम संस्कार ?
उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर के एक युवक की मौत के सात महीने बाद भी उसको दो गज जमीन नहीं नसीब हो पा रही है। सउदी अरब में नौकरी करने गए शाहजहांपुर के 35 वर्षीय मोहम्मद आलम की मौत करीब सात महीने पहले हो गई है, उनकी पत्नी जेद्दा में ही उनकी देह का अंतिम संस्कार करना चाहती हैं, जबकि 85 वर्षीया मां शाहजहांपुर में अपने बेटे को दफन होते देखना चाहती है। मां और पत्नी की इस खींचतान में आलम का शव सउदी अरब के पोस्टमार्टम हाउस में रखा है।
शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की शाह कालोनी के आफताब आलम ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद आलम 2013 में काम के सिलसिले में जेद्दा गया था और उसके बाद से हर वर्ष में दो बार शाहजहांपुर आता रहता था। कोरोना संक्रमण काल में जब भाई जेद्दा गया तो वह शाहजहांपुर नहीं लौट सका। इसी दौरान बीती 30 मार्च को उसकी वहीं मौत हो गई।
साभार- दैनिक जागरण
टिप्पणियाँ