अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से एक दुःख भरी खबर सामने आ रही है जहां एक पत्रकार की पज्नि ने अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्धनगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक ईको विलेज.3 में रहने वाली 35 साला एक महिला की देर रात उसके अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतका के पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। वहीं, महिला के परिजनों ने मामले में दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
उनके मुताबिक,मृतका पीएचडी कर रही थी,जबकि उसका पति एक टीवी चैनल में पत्रकार है। बताते है दोनों का तीन साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस के मूुताबिक मंगलवार सुबह बिसरख थाना पुलिस को सूचना मिली कि इको विलेज.3 में स्थित एक अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से गिरकर सविता यादव नाम की एक महिला की मौत हो गई है।
टिप्पणियाँ