राजधानी में बनेगी आठ मंजिला ग्रीन बिल्डिंग आयेगी 187 करोड़ की लागत



 देहरादून: पुराने रोडवेज वर्कशाप की जमीन पर आने वाले समय में 8 मंजिला ग्रीन बिल्डिंग नजर आयेगी। इस नई इमारत में कलेक्ट्रेट सहित 70 विभागों के दफ्तर एक जगह होंगे। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी की इस ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण के लिए हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज के वर्कशॉप की जमीन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

इसके बदले परिवहन निगम को बस अड्डे की जमीनें मिलेंगी। गौरतलब है कि बीते चार सालों से ये प्रस्ताव बना था लेकिन जमीन न मिलने की वजह से इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। आपको बता दें पहले यह इमारत कलेक्ट्रेट परिसर में बनाने का प्रस्ताव था,लेकिन किन्ही वजहों से इसे परवान नहीं चढ़ाया जा सका।

ग्रीन बिल्डिंग 187 करोड़ की लागत से बनेगी। इसमें कलेक्ट्रेट सहित 70 विभागों के कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे। मकसद यह है कि सरकारी कामों के लिए लोगों को अलग-अलग न भटकना पड़े। इसके बजाए तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक के सभी कार्य एक ही इमारत में संभव हो। आठ मंजिला ग्रीन बिल्डिंग में बड़ी पार्किंग होगी।

टिप्पणियाँ