उप्र:24 माह में जबरन धर्मांतरण के 291 मामलों में 507 गिरफ्तार



लखनऊ: सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 माह में जबरन धर्म परिवर्तन के 291 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामले में कुल 507 लोगों की गिरफ्तारी की गई। गौरतलब है कि अब तक 150 मामलों में अभियुक्तों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने की बात कुबूल की है। सरकारी  के अनुसार राज्य में 59 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं जो नाबालिगों के धर्म परिवर्तन से संबंधित थे। बरेली जिले में सर्वाधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं। 

आपको बता दें कि नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून लागू किया था इसके तहत दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल और 15 से 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं अंतर.धार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को शादी करने से दो माह पहले जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करना होता है।

टिप्पणियाँ