आयकर विभाग की रेड से उद्योगपतियों में हड़कंप ,50 से ज्यादा रडार पर

 आयकर विभाग की रेड से उद्योगपतियों में हड़कंप,मंजीत जौहर रडार पर



देहरादूनः राजधानी में आयकर विभाग के रडार पर कई उद्योगगपति थे जिनके बारे में आयकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में आयकर विभाग ने दर्जनों निवेशकों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापे उाले । आपको बता दें कि दिल्ली से आईं आयकर अफसरों की कई टीमों के राजधानी पहुंचते ही उद्योगपतियों और निवेशकों में अफरातफरी मच गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स मांगी है।गौरतलब है कि आज सुबह देेहरादून के नेशविला रोड में एक के बाद एक आयकर विभाग की कई गाड़ियां पहुंचने से पहुंचने स्थानीय लोगों की भीड़ जुट लगई। खबर है कि एमजे रेजिडेंसी के मालिक के घर पर छापा पड़ा है ।

खबर ये भी है कि आयकर विभाग ने देहरादून,ऋषिकेश,दिल्ली और सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर,राज लुम्बा,मेहता ब्रदर्स,नट्स भाटिया,नवीन कुमार मित्तल व भू माफिया मितिन गुप्ता के ठिकानों व घरों पर रेड जारी है। देहरादून में आयकर विभाग की कार्यवाही एडिशनल डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में शुरू की गई।

इस बात की चर्चा भी सामने आई है कि नेशविला रोड पर फैंसी वूल वाले विजय टंडन के यहां भी छापे की कार्रवाई चल रही है। बताते हैं कि ये सब मंजीत जौहर के ंिसडिकेट के लोग बताए जा रहे हैं। वहीं आयकर की टीम रेसकोर्स स्थित राज लुंबा के घर भी पहुंची है। खबर है कि मंजीत जौहर खनन कारोबारी है और उनका नाम अवैध खनन के मामले में भी कई बार आ चुका है। ऋषिकेश में भी बिल्डर और होटल व्यवसाय मंजीत जौहर के रेलवे रोड स्थित होटल में आयकर विभाग ने छापा मारा है।

टिप्पणियाँ

Popular Post