एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,गम में डूबा पूरा गांव
उदयपुर: राजस्थान प्रांत के गोगुंदा से दिल दहला देने वाला समाचार प्राप्त हुआ है। जहां एक ही परिवार के 6 लोग कमरे में मृत पाये गये।इन मृतकों में चार मासूमों सहित पति पत्नि का शव भी बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामला थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव का है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।लेकिन ये बात जरूर सामने आ रही है कि ये मौते आर्थिक तंगी के चलते हुई होंगी। जानकारी के अनुसार प्रकाश नामक व्यक्ति तीन महीने पहले ही गुजरात के सूरत से लौटा था।
प्रकाश वहां रसोई में साफ-सफाई का काम करता था। बताते हैं कि प्रकाश बीते काफी समय से बीमार चल रहा था। इस वजह से वह काम पर वापस लौटा नहीं था पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी के कारण प्रकाश ने बच्चों को फंदे से लटकाया और उसके बाद खुद पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली। बहरहाल जांच के लिए डॉग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुंची है।
टिप्पणियाँ