AC में टन क्या होता है ? लोगों ने दिए मजेदार जवाब

 


आप जब भी एयर कंडीशनर (एसी) खरीदने के लिए जाते हैं तो आपसे दुकानदार पूछता है कि आपको कितने टन का एसी चाहिए. आमतौर पर लोग घरों में इस्तेमाल के लिए 1 से लेकर 2 टन का एसी खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टन का मतलब क्या होता है. आम आदमी की भाषा में इसे एसी की ताकत से जोड़ कर देखा जाता है. यानी जितने ज्यादा टन उतनी ज्यादा उस एसी की रूम को ठंडा करने की क्षमता.

अब इसे जरा टेक्निकल भाषा में भी थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं. एक एसी का टन एक घंटे में एयर कंडीशनर द्वारा निकाली गई गर्मी की मात्रा को बताती है. ये जितना अधिक होगा एसी की ठंडा करने की क्षमता उतनी ही अधिक होगी. इसलिए, आपके पास एक कॉम्पैक्ट बेडरूम है, तो आपके लिए 1-टन एसी का सुझाव दिया जाता है, जबकि बड़े क्षेत्र वाले कमरे के लिए अधिक टन भार की आवश्यकता होगी.

कैसे तय करें टन?
एक एसी का टनेज मूल रूप से कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कमरे का आकार, बाहर का अधिकतम औसत तापमान, कमरे में लोगों की संख्या आदि. जाहिर है, सबसे गर्म महीनों के दौरान, एक कमरे को ठंडा करने के लिए अधिक टन भार की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं कि क्वोरा पर आम लोगों ने इसका क्या जवाब दिया है. बता दें कि क्वोरा एक सवाल-जवाब वाली वेबसाइट है, जिस पर लोग सवाल पूछ सकते हैं और उसके जवाब दे सकते हैं.

1 टन बर्फ…
एक यूजर ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है, AC में टन का मतलब AC का वजन नही होता. अगर आप 1 टन का एक AC अपने कमरे में इंस्टॉल करने से जितनी ठंडक AC से मिलेगी ठीक उसी प्रकार 1 टन बर्फ अगर आप अपने कमरे में रखते हैं तो उतनी ही ठंडक आपको मिलेगी . 1 टन AC = 1 टन बर्फ…2 टन AC = 2 टन बर्फ

टन में बिजली का खर्चा
हिमांशु रंजन नाम के एक शख्स ने लिखा है, ‘ टन मतलब होता है कि आपका वातानुकूलित एक दिन में एक हजार किलो पानी को बर्फ में बदलेगा तो उसको एक दिन में जितनी मात्रा में ऊर्जा को पानी से बाहर निकालना बर्फ में बदलने के लिए उस मात्रा को टन कहते है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मैं भी इलेक्ट्रिकल्स मे आईटीआई हूं. मुझे भी एकदम सही जानकारी मिली है कि 1 टन एसी का कंजम्शन करीब साढ़े तीन किलोवॉट के आसपास होती है.’

टिप्पणियाँ