जिलाधिकारी ने अधिकारियो और कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथं
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में वहां उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें संविधान में निहित भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि सभी के लिए समान नागरिकता और स्वतंत्रता की व्यवस्था की गई है।
वहीं जिला जज तथा विभिन्न कार्यालयों में संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा भी संविधान की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत, वैक्तिक सहायक दीपक नेगी, नाजिर मनोज रावत सहित सीमा, रश्मि, कुलदीप, शेखर पंवार व अन्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ