होम स्टे योजना की जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दीन दयाल उपाध्याय आवास (होम स्टे) योजना तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।चयन समिति द्वारा दोनों योजनाओं के अंतर्गत राजकीय सहायता-अनुदान-ब्याज सब्सिडी के माध्यम से होम स्टे के अंतर्गत पर्यटन और स्वरोजगारपरक आवास निर्माण तथा वीर चंद्रसिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार के अंतर्गत वाहन और गैर वाहन मद में लाभार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार लिया गया तथा उनके आवेदन की औपचारिकताएं चैक करते हुए सही पाये गये आवेदनों का अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा लाभार्थियों के कार्य करने के पूर्व अनुभव लिये गये प्र्रशिक्षण, स्वरोजगारपरक कार्य का क्षेत्र विशेष में सफल संचालन तथा जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने से संबंधित बातों को ध्यान में रखकर लाभार्थियों का चयन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी और लीड बैंक अधिकारी दोनों को निर्देशित किया कि दोनों योजनाओं के अंतर्गत अनुमोदित किये गये मद के सभी कार्य धरातल पर दिखने चाहिए तथा कार्यों में गुणवत्ता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि सारे लोन वाले कार्य समय से पूर्ण होने चाहिए तथा मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए। जिस उद्देश्य से योजना में आवेदन स्वीकृत किये गये हैं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना, पलायन रोकथाम करना तथा स्वरोजगार देना वे लक्ष्य पूर्ण होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत विभाग को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत मैप अप्रुवल की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी और पर्यटन अधिकारी को सभी लाभार्थियों का एक कम्बाइन्ड वट्सएप्प गु्रफ बनाकर उनको जरूरी सहयोग प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिस लाभार्थी की अंतिम रूप सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाती है तभी उनको गु्रफ से हटाएं, ताकि कार्यों में तेजी आ सके।
इस दौरान होमस्टे योजना में 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2 लोग अनुपस्थित रहे तथा 12 आवेदनों का अनुमोदन किया गया। इसी तरह वीर चंद्रसिंह गढवाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अंतर्गत कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से एक आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहा तथा एक आवेदन निरस्त हुआ व 9 आवेदन अनुमोदित हुए। इसी तरह गैर वाहन मद में कुल 5 आवेदन आये थे तथा पांचों आवेदनों का अनुमोदित किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, लीड बैंक अधिकारी अनील कटारिया, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, परिवहन कर अधिकारी आंनद वर्धन, जिला पंचायत अभियंता ईश्वर चंद, जिला उद्योग केंद्र से आर0सी0 उनियाल सहित संबंधित आवेदक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ