विधान सभा सत्रः अंदर सदन की कार्यवाही बाहर प्रदर्शन
देहरादून: जब भी विधान सभा का सत्र होता है उस समय वो संगठन सक्रिय हो जाते हैं जिनकी अपनी मांगों पर सरकार का रूख स्पष्ट नहीं होता । ऐसे संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके अंदर विपक्ष को सवाल उठाने के लिए रिचार्ज की भूमिका निभाते हैं। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है।
एक तरफ तो सदन के अंदर कार्यवाही चल रही है वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर जहां तक प्रदर्शनकारी जा सकते हैं उन संगठनों का प्रर्दशन जारी है। अपको बता दें कि आवासीय भूमि को राजस्व अभिलेखों में आबादी में दर्ज करने की मांग को लेकर ग्राम गल्जवाड़ी के ग्राम वासियों ने विधानसभा कूच करने पहुंचे गल्जवाडी के क्षेत्रवासियों को पुलिस द्वारा रिस्पना पुल के समीप बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया।
वहीं सितारगंज उधम सिंह नगर में फैक्ट्री की अवैध बंदी के खिलाफ कर्मचारी विधानसभा कुच करने पहुंचे। गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच करने पहुंचे सुराज सेवा दल के प्रदर्शनकारियों को भी पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग पर रोका लिया गया।
टिप्पणियाँ