उत्तराखंड में जीरो टालरेंस मात्र दिखावा : हरक सिंह रावत
डोईवाला : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में जीरो टालरेंस सिर्फ एक दिखावा है। जिन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया वह आज मंत्री विधायक बन कर बड़ी.बड़ी गाड़ियों और बंगलों के मालिक हैं।
यह बतायें कि इतना पैसा कहां से आ रहा है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की बात सिर्फ जनता को बरगलाने के लिए कही जाती है जबकि सच्चाई कुछ और होती है।
आपको बता दें कि पूर्व केबिनेट मंत्री डोईवाला में आयोजित गोला इंग्लिश स्पीकिंग एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से रूबरू थे ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने धामी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बीस प्रतिशत कमीशन वाले बयान पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जो नेता आज खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बता रहा हैंए वही असल में सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है।
टिप्पणियाँ