प्रीतम के सचिवालय कूच मे विधायक हाजिर,संगठन के लोग गैर हाजिर
देहरादून: भले ही देश में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा चला रही है लेकिन उत्तराखण्ड में कांग्रेस तोड़ो मामला ज्यादा नजर आ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर सचिवालय कूच किया।प्रीतम सिंह के सचिवालय कूच में विधायकों की एक जुटता तो जरूर देखी गई है जहां प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस के तमाम विधायक कूच में शामिल हुए तो वहीं बड़ी तादाद में कांग्रेस के लोग देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में पहुंचे।
आपको बता दें कि जिन बड़े नेताओं को देखा गया उनमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक मयूख महर, हरक सिंह रावत, भुवन कापड़ी, आदेश चौहान, तिलक राज बेहड, सुमित हिर्दयेश, गोपाल राणा, फुरकान अहमद, समेत कई विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता कूच में मौजूद रहे।आपको बता दे आज एक बार फिर प्रीतम सिंह के कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहें हालांकि हरीश रावत और करन माहरा समेत कांग्रेस संगठन के कई नेता भी नदारद रहें।
अपने संबोधन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दिया। लेकिन पिछले करीब 9 माह में सत्ता में बैठे लोगों ने राज्यवासियों को वो जख्म दिए हैं जो जल्दी नहीं भरेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार दिशाविहीन है और उसे जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। जनता का अहित कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी जनता की आवाज पुरजोर ढंग से उठाएगी। और जरूरत पड़ी तो इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
टिप्पणियाँ