जेट्रोफा का फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर,अस्पताल में भर्ती

 


एक नहीं कई ऐसे मामले सामने आये जहां बच्चे स्कूल जाते समय उन स्थानों से गुजरते हैं जहां जंगली फल के पेड़ हाते हैं। उनके रंग को देखकर नादान बच्चे उसे तोड़कर खाने की इच्छा रखते हैं जबकि उन्हें ये नहीं मालूम होता है कि इनके खाने से उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले के जैदपुर का है जहां जहरीला फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार हो गए।

पुलिस के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव में साग तोड़ने गए बच्चों ने जंगल में लगा जेट्रोफा का फल खा लिया और उसे अपने साथ घर भी ले आए।सूत्रों के मुताबिक,स्वाद अच्छा लगने पर घर में मौजूद महिलाओं समेत कई लोगों ने जेट्रोफा का सेवन कर लिया। जिसके बाद उन सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

उन्‍होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार चार बच्चों.लक्ष्मी (13द्ध) गुड़िया (9द्ध) विक्की (9) और रंजना (7) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सवाल ये उठता है कि बच्चे ऐसी गलती करें तो वो नादान हैं लेकिन बड़े बच्चों को हिदायत करें न कि वो भी बच्चों के साथ नादान बच्चे बन जायें। बहरहाल चचारो बच्चे अस्पताल में है जहां उनका इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ