महिलाएं कुछ भी न पहने बाले बाबा रामदेव के बायन पर मचा बवाल

 


योग गुरू बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये गये साड़ी बयान से बवाल मच गया है। इतना ही नहीं इस बयान से सियासी गलियारों म3ें भी हलचल मचा दी है जहां हर कोई सियासी तलवार लेकर मैदान मेंउतरने को आतुर है। गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘अब मुझे पता चला है कि पतंजलि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भागे थे। उनका कहना है उन्हें साड़ी, सलवार और कुर्ता पसंद है।

उन्होंने आगे कहा कि स्पष्ट रूप से उनके मस्तिष्क में एक स्ट्रैबिस्मस हो गया है जो उनके विचारों को इतना एकतरफा बना देता है। इतना ही नहीं वकील और कांग्रेस नेता भीमनगौड़ा परगोंडा ने बाबा रामदेव के खिलाफ उनकी महिलाओं के कपड़ों पर हालिया टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज की है।आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने अपने एक कमेंट में कथित रूप से महिलाओं का अपमान किया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी गई एक शिकायत में भीमनगौड़ा परगोंडा ने आरोप लगाया कि योग गुरु ने 26 नवंबर को महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान महिलाओं का अपमान किया था।उन्होंने अपनी शिकायत में कहा ‘मैं आपसे बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। देश की कानूनी प्रणाली को ऐसे अपराधियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए ताकि यह साबित हो सके कि इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ