दो का पहाड़ा न सुना पाने पर अनुदेशक ने छात्र के हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन
कानपुर: गुरू जब अपनh गरिमा को भूल जाये तो क्या कहने लेकिन शिष्य अपने पाठ को न सुना पाये तो उसके साथ अमानवीय व्यवहार माफ करने के काबिल नही है। आपको बता दें कि स्कूल में दो का पहाड़ा न सुनाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर से कक्षा पांच के छात्र विबान को एक निजी संस्था के अनुदेशक ने हाथ में ड्रिल मशीन चलाकर जख्मी कर दिया।
छात्र के हाथ में चोट देखकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा।छात्र विवान ने बताया कि अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं सुना पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी। तभी पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटा दिया। ड्रिल मशीन चलने से छात्र के बाएं हाथ में चोट के निशान हैं।
टिप्पणियाँ