बर्फ की सफेद चादर से ढका हेमकुंड साहिब

 


जोशीमठ: विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं अब चूंकि वहां पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है और जिसमें हेमकुंड साहिब ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है। आपको बता दें कि यहां लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब धाम में दो फीट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद आज शुक्रवार को हेमकुंड साहिब बर्फ से ढक गया है। बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब के प्राकृतिक सौंदर्य में और निखार आ गया है। अभी हेमकुंड पैदल मार्ग पर रास्ता ठीक करने का काम चल रहा है। हाल ही में गुरुद्वारे के अधिकारियों ने वहां का निरीक्षण किया था। मौसम खराब होने के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार जमकर बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में अभी भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से यहां तापमान भी माइनस में पहुंच गया है।

टिप्पणियाँ