राहुल को भारत के इतिहास का ज्ञान नहीं:हिमंत बिस्वा सरमा
कच्छ: आपको बता दें कि अभी हाल ही में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर एक बयान दिया था। उनके इस बयान से भाजपा खेमे में हलचल मच गई पार्टी का हर नेता राहुल गांधी को टारगेट करने पर आमादा है। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन पर पलटवार किया उन्होंने यहां तक की दिया कि राहुल देशद्रोही और हिंदू विरोधी हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत के इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने वीर सावरकर के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे उनकी विचारधारा का पता चलता है। आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। कच्छ में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुजरात में चुनाव है लेकिन राहुल गांधी दक्षिण में घूम रहे हैं। इसी तरह जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव थे तो वे केरल में घूम रहे थे। राहुल गांधी पर हमला करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि वे ड्रेसिंग रूम से बाहर आना ही नहीं चाहते क्योंकि वह खेलना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि लोग इसका बदला लेंगे। वहीं, अपने चुनावी संबोधन में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जो ब्रिटिश हमारे ऊपर हुकूमत चलाया करते थे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर भारत को आगे बढ़ा दिया है। इस रफ्तार से चलते रहे तो 2029 तक हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
टिप्पणियाँ