बाबा गुरमीत राम.रहीम जायेंगे सुनारिया जेल,पैरोल हुआ खत्म



बागपत: अपने 40 दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आये डेरा सच्चा सौदा बाबा गुरमीत राम रहीम को अब जेल जाना ही होगा। आपकोबता दें कि बाबा राम रहीम की पेरोल अवधि समाप्त हो चुकी है उन्हें आज रोहतक की सुनारिया जेल में वापस भेजा जाएगा। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम 15 अक्तूबर को बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पैरोल पर आये थे।

इस दौरान उसकी मुहबोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के अन्य सदस्य भी साथ आये थे। राम रहीम ने डेरे में रहकर दीपावली पर्व व डेरे के संस्थापक का जन्मोत्सव भी मनायाथा। हर रोज यूट्यूब अकाउंट पर ऑनलाइन होकर शाही अंदाज में मोर पंखी लेकर गुरुकुल कर साध संगत को मानवता भलाई के कार्य करने, नशा छुड़वाने व गुरुमंत्र दिए।

इस दौरान गुरुगद्दी को लेकर राम रहीम ने कहा कि हम थे,हम है,हम ही रहेंगे,उन्होंने हनीप्रीत को रूहानी दीदी का पद भी दिया। डेरा प्रमुख का 40 दिन के पैरोल का समय पूरा हो गया है। राम रहीम आज रोहतक की सुनारिया जेल वापस चला जाएगा। डेरा प्रमुख ने आश्रम के सेवादारों व जिम्मेदारों लोगों को आशीर्वाद देकर अपने अपने घर जाने की बात कही।

टिप्पणियाँ