कैमरा ऑन करके सोता है युवक, कमाता है लाखों
अजब गजब: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक खबरें पढ़ने को मिलती हैं। इन दिनों एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा। पैसे कमाने के लिए लोग तरह.तरह के काम करते हैं। पैसे कमाने के लिए कोई नौकरी करता हैए कोई व्यापार करता हैए तो वहीं आज कल कुछ लोग ब्लॉगर बनकर भी पैसा कमा रहे हैं। लेकिन एक शख्स सिर्फ सोकर लाखों रुपये कमा रहा है। यह जानकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगाए लेकिन यह बिल्कुल सच है।
आज हम आपको जिस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के बारे में बताने ने जा रहे हैं वह सोते हुए वीडियो बनाकर तीन करोड़ रुपये की हर साल कमाई कर रहा है। यह शख्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहता है जिसका नाम जैकी बोहम है। पेशे से जैकी बोहम वेब डेवलपर हैं जिनके टिकटॉक पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
जैकी बोहम हर दिन रात 10 बजे सोने के लिए जाते हैं। इस दौरान वह ऑनलाइन रहते हैं और फॉलोअर्स उनको ऑनलाइन देखते हैं। अगर कोई फैन उनको सोने के दौरान जगाना चाहता हैए तो उसे इसके लिए कुछ पेमेंट करनी पड़ती है। इसकी वजह से जैकी सोए.सोए जमकर कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकए जब जैकी ऑनलाइन रहते हैंए उनके व्यूअर्स वर्चुअल गिफ्ट की खरीदारी करते हैं। इससे जैकी के रूम में आवाजे आती हैं और लाइट जल जाती है। उनके फैन इस तरह करके वीडियो गेम का अनुभव लेते हैं। इसमें वह जैकी को जब चाहे तब जगा सकते हैं। इसके तहत जैकी हर महीने करीब 28 लाख रुपये कमा लेते हैं।
टिप्पणियाँ