तिहाड़ जेल पहुंचा आफताब अमीन पूनावाला ,बेफिक्र होकर सोया

 


दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है,जिसके बाद आरोपी की पहली रात तिहाड़ जेल में बीती है। आफताब पूनावाला को जेल नंबर चार में रखा गया है।

सुरक्षा कारणों से आफताब की सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जेल अधिकारियों ने कहा कि आफताब अमीन पूनावाला जेल में बिना किसी टेंशन के घूम रहा है।दरअसल दिल्ली पुलिस का कहना था कि श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब ने पुलिस को लगातार बरगलाने की कोशिश की है।

पुलिस जांच में आफताब सहयोग ना करते हुए जानकारी सही से नहीं दे रहा है। इस कारण उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं जेल जाने के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है। उसकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी इंतजाम किए गए है।

जानकारी के मुताबिक आफताब की सेल के बाहर एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा,जो आफताब के हर कदम पर नजर रख रहा है। आफताब को खाना देने से पहले उसके खाने की जांच की जाती है,ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके। आफताब को तिहाड़ जेल के नियमों के मुताबिक ही सादा खाना दिया गया है। खाने के बाद वो कंबल ओढ़कर आराम से रात भर सोया है।

टिप्पणियाँ