विकलांग महिला की गुहार, योगी जी! मेरे मकान को दबंगों से बचाओ
कानपुर : हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में विकलांग महिला ने दबंगों से परेशान होकर अपने घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए हैं। पोस्टर में लिखा था योगी जी हमारे मकान को बचाओ। जानकारी पर पहुंचे हनुमंत विहार थानाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने दबंगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पोस्टर हटवाए।
योगेंद्र विहार निवासी गुड्डी देवी व मुन्ना लाल गुप्ता विकलांग हैं। गुड्डी देवी ने बताया कि करीब एक साल पहले पति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इसकी वजह से दूसरे मकान नयापुरवा किदवईनगर में रहने लगी थीं। इसी बीच इलाके के दबंग रोहित सिंह चौहान व मोहित सिंह चौहान ने 29 सितंबर की रात घर का ताला तोड़ दिया।
Sources:AmarUjala
टिप्पणियाँ