ममता- शुभेंदु मिलन से सियासी परा गर्म,चर्चाओं का दौर शुरू
दिल में ममता के प्रति कड़वाहट लिए टीएमसी से विदा होकर भाजपा का दामन थामने वाले शुभेन्दु अधिकारी और ममता के बीच अचानक मीट से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पश्चिम बंगाल की राजनीति में आगे क्या कुछ होने वाला है अब इसको लेकर तरह तरह के कयासों का दौर लगातार जारी है। इन आपको बता दें कि इन सारे कयारसों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुलाकात की है।
खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ही शुभेंदु अधिकारी को मिलने के लिए बुलाया था। शुभेंदु अधिकारी के अलावा भाजपा नेता अग्निमित्र पौल और मनोज तिग्गा भी उनके साथ मौजूद रहे। आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी पहले तृणमुल कांग्रेस में ही थे। लेकिन 2021 चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया था। शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में शुभेंदु अधिकारी की जीत हुई थी जिसके बाद यह कटुता और बढ़ गई थी।
हालांकि अब ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को निजी तौर पर बुलाकर बात की है। मामला चर्चा में आया तो शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह एक के सौजन्य भेंट थी। इसका कोई राजनीतिक मायने ना निकाला जाए। हालांकि,दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई है इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीबी आनंद बोस के शपथ ग्रहण समारोह में सीटों की व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने हंगामा मचाया था। शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा था। ऐसे में शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
टिप्पणियाँ