अजब-गजब: खौलते तेल से भरी कड़ाही में बैठता है ये शख्स
थाईलैंड स्थित नांग बु लपू प्रांत में बौद्ध भिक्षु खोलते तेल में बैठने का कारनामा कर दिखा रहे हैं। ऐसा करते समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं।
खौलते तेल की कड़ाही में बैठने के बाजवूद इस बौद्ध भिक्षु के शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। ये घंटो तक इसी तरह कड़ाही में बैठ कर ध्यान करते रहते हैं।बौध भिक्षु द्वारा गरम तेल की कड़ाही में बैठने के दौरान आग की लपटे पूरी कड़ाही को ढक लेती हैं।
लेकिन भिक्षु बिना विचलित हुए अपने ध्यान में मग्न रहते हैं। देखने वाले दांतों तले उंगली दबाते हैं।लेकिन ये भी माना जा रहा है कि ये भिक्षु शरीर और कड़ाही पर किसी तरह की जड़ी बूटी लगाते हैं। जिसकी वजह से आग का तापमान शरीर पर असर नहीं करता है।
टिप्पणियाँ