कलयुगी मॉं ने किया ममता का कत्ल,तीन बच्चो को टैंक में फेंक ली जान
कहते हैं कि अपने बच्चों को मां से ज्यादा और मां को अपने बच्चों से ज्यादा प्यार किसी से नहीं होता है। लेकिन इस कलयुग में रिश्ते भी तार तार तो हो ही गये वल्कि शर्मसार भी हो गये हैं जहां इंसानियत नाम की कोई भी चीज नहीं है। ऐसा दिल को दहला देने वाला हादसा सामने आया है जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ममता को तार तार कर तीन बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।
आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में खेड़ला गांव में अपने ही बच्चों को घर में बने पानी के टैंक में डालकर मारने वाली कलयुगी मां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पहले तो परिजन व रिश्तेदारों ने इस मामले को दूसरा रूप देते हुए हत्यारी मां को बचाने की कोशिश की। लेकिन अब पुलिस ने ही उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि महिला अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि खेड़ला गांव का आरिफ जो ट्रक मिस्त्री है। तीन दिन पहले वो किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। उसकी पत्नी शकुनत ने अपने ही तीन बच्चे 10 साल की शबाना,आठ वर्षीय साद और चार माह के इकरार को घर में बने पानी के टैंक में डालकर मार दिया और बाद में खुद भी उसमें कूद गई।
टिप्पणियाँ