UPPET-22 परीक्षाःअभयर्थी की जगह परीक्षा दे रहा कस्टम इंस्पेक्टर गिरफ्तार

 


कानपुर : यशोदा नगर के राहुल मेमोरियल स्कूल में पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा)-2022 में परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार किया। सॉल्वर कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। उसकी तैनाती मुंबई में है।

एसटीएफ ने हरदोई निवासी अभ्यर्थी को भी देर शाम दबोच लिया। मामले में नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एसटीएफ की कानपुर के साथ लखनऊ की टीम भी शहर में सक्रिय है। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने पुख्ता इनपुट पर राहुल मेमोरियल परीक्षा केंद्र से मोहम्मद सैफ नाम के शख्स को उठाया।

एसटीएफ की जांच में सामने आया कि सैफ मुंबई में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर है। वह हरदोई के मल्लावां निवासी रघुवीर सिंह नाम के अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ की अन्य टीम ने कुछ ही घंटे बाद रघुवरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि नौबस्ता थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों से एसटीएफ के अलावा पुलिस भी पूछताछ कर रही है।आशंका है कि सॉल्वर गिरोह का बड़ा जाल फैला है। जल्द और बड़ी कार्रवाई संभव है।

लाखों की डील, आधी रकम ली थी एडवांस


एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि सॉल्वर के तौर पर परीक्षा देने के लिए सैफ ने रघुवीर से मोटी रकम की डील की थी। हालांकि उसने खुद अभी तक जुबान नहीं खोली है कि कुल डील कितने की हुई थी। फिर भी पता चला है कि करीब आठ लाख रुपये में वह परीक्षा देने को तैयार हुआ था। आधी रकम पहले ली थी।

Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ