भूख से तड़पती महिला का दरिंदों ने 12 दिनों तक किया रेप
सतना: इंसान किस कदर जमीर से गिर गा या फिर यूं कहें कि हैवानियत को अंजाम देने वाले अपना जमीर बेच चुके हैं। ऐसे ही दंरिदों ने पूरे समाज को शर्मसार करा है। भले ही दुनिया में बड़े-बड़े मंचों से महिलाओं को आगे आने और उन्हें स्वाबलंबी बनाये जाने की बात करी जाती हों लेकिन ये सारे दावे उस वक्त खोखले साबित होंते हैं जब महिला की अस्मत को नोंचा जाता है।
ऐसा ही एक दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है जहां भूख से तड़पती महिला ढ़ाबे पर खाना मांग रही थी लेकिन उस अभागन के पेट की भूख तो न मिट सकी वल्कि दंरिंदों ने उस महिला से अपने जिस्म की भूख जरूर मिटा ली। ये वाक्या है मध्य प्रदेश के सतना जिले का जहां एक भूख से तड़पती महिला को रोटी देने की आड़ में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार घर से नाराज होकर निकली महिला भूख से तड़प रही थी,रास्ते में वह एक ढाबे पर पहुंची और उसने रोटी मांगी। उसे रोटी तो मिल गई मगर हवस के दरिंदों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। पुलिस के मुताबिक,12 दिनों तक महिला ढाबे में कैद रही और उसके साथ ढाबे पर ही दरिंदगी होती रही, उसके बाद किसी तरह मौका पाकर महिला ढाबे से भाग निकली और नादान थाना पहुंच कर अपनी आपबीती बताई।
पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और कंचन ढाबा के मालिक समेत रसोइया और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एनएच 30 हाइवे पर स्थित कंचन ढाबा में एक 26 वर्ष की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया । महिला मैहर की रहने वाली है,उसे ढाबे में बंधक बनाकर कई दिनों तक रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
टिप्पणियाँ