कंबोडिया के होटल में लगी भीषण आग,19 की मौत

 


कंबोडिया के एक कसीनो होटल में 12 घंटे से अधिक समय से लगी भीषण आग में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अभी कई पीड़ितों का पता नहीं चल पाया है। पड़ोसी देश थाईलैंड ने सीमावर्ती क्षेत्र में आग बुझाने के लिए कई दमकल वाहनों को भेजा है। बंटये मीनचे प्रांत के सूचना विभाग के प्रमुख सेक सोकहोम ने बताया कि ऐसी आशंका है कि कई लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं या बंद कमरों में फंसे हो सकते हैं जहां तक बचाव दल अभी नहीं पहुंच पाए हैं। इसे देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।उन्होंने बताया कि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में थाईलैंड, चीन, मलेशिया, वियतनाम और कंबोडिया समेत कई देशों के नागरिक शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नववर्ष की सजावट के कारण बिजली का लोड बढ़ जाने के कारण आग लगी होगी। नववर्ष की सजावट के कारण बिजली का इस्तेमाल बढ़ गया जिससे तार अधिक गर्म होकर जल गए होंगे। बंटेय मीनचे प्रांत के पुलिस प्रमुख मेजर जनरल सिथि लोह ने कहा कि दमकल के 11 वाहन और 360 आपातकर्मी मौके पर मौजूद हैं। कसीनो में करीब 400 कर्मी काम करते हैं।घटनास्थल पर अपने कार्यकर्ताओं को भेजने वाले समाज कल्याण संगठन थाईलैंड रुआमकतन्यु फाउंडेशन के सदस्य मोंत्री खाओसा.अर्द ने कहा, ‘अभी हम इमारत से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई जिंदा बचा है क्योंकि वहां धुंआ ही धुंआ है। यहां तक कि हम सभी को भी आग से बचाव के लिए विशेष परिधान पहनना पड़ेगा,नहीं तो हम सांस तक नहीं ले पाएंगे।’’ 

टिप्पणियाँ