डीसीएम की स्लीपर बस से जोरदार टक्कर में छह की मौत, 22 घायल
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां एक डीसीएम और स्लीपर बस में भीषण टक्कर होने के बाद स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरी जिसमें आधा दर्जन लोगों के मारे जाने और दो दर्जन के करीब घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में आज बुधवार तड़के एक्सप्रेसवे पर 61 माइलस्टोन के समीप डीसीएम से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बस नीचे जा गिरी इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए हैं । घायलों को सैफई रेफर किया गया है। मृतकों में 14 महीने का बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,लुधियाना से स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी बस में करीब 60 यात्री सवार थे। आज यानि बुधवार तड़के चार बजे नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस डीसीएम से टकरा गई इसके बाद एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।
टिप्पणियाँ