आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर सुनवाई 22 दिसंबर को

 







दिल्ली: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की की जमानत याचिका पर सुनवाई अब अदालत 22 दिसंबर को करेगी। आफताब पूनावाला वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने वकील से मिलेआफताब पूनावाला की जमानत अर्जी उसके अधिवक्ता अविनाश की तरफ से दायर की गई थी।

खबर है कि आफताब पूनावाला सोमवार 19 दिसंबर को अपने वकील से मिलेंगे। आफताब पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था । जैसा कि आपको मालूम है कि श्रद्धा वाकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूनावाला ने जमानत के लिए शुक्रवार को दिल्ली की साकेत अदालत का दरवाजा खटखटाया था ।

पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था । कोर्ट ने 9 दिसंबर को पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। आफताब पूनावाला वर्तमान में 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है,और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

टिप्पणियाँ