लोक सेवा आयोग ने जारी किया 32 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस नये साल में बेरोजगारों के लिए भर्ती खोल रहा है आपको बता दें कि साल 2023 में कई विभागों में लगभग 5,700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालेगा। आयोग ने अगले साल होने वाली 32 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इनमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिलीं 15 भर्तियां भी शामिल की गई हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार ने बताया कि नए साल में कौन सी भर्ती की कब परीक्षा होगी, यह युवाओं को पहले ही पता रहेगा। बताया गया कि जो कैलेंडर जारी किया है,उसमें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी तिथियों का भी ध्यान रखा गया है। बताया कि नए साल में कई विभागों में 5,700 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। लिहाजा इन सभी को मिलाकर 32 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है।
ये भी बताया गया कि इनमें यूकेएसएसएससी से आई 15 भर्तियों को भी शामिल किया गया है। वहीं प्रदेश में महिला आरक्षण,दिव्यांग आरक्षण आदि से संबंधित विसंगतियों से कई अधियाचन शासन में लंबित हैं। आयोग के अध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार ने बताया कि शासन से लगातार संपर्क में हैं जल्द ही संशोधित अधियाचन आने के बाद भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
आयोग ने अपनी महत्वपूर्ण भर्तियों को भी इस कैलेंडर में शामिल किया है। पीसीएस-प्री परीक्षा दो जुलाई को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 11 से 15 दिसंबर को होगी। लोवर पीसीएस-प्री परीक्षा,सफाई निरीक्षक प्री परीक्षा और कर एवं राजस्व निरीक्षक प्री परीक्षा 23 जुलाई को होगी। इनकी मुख्य परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसी प्रकार समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी,पीसीएस-जे परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की गई हैं।
परिक्षाओं का नाम और तारीख निम्न है
पटवारी.लेखपाल............................ 08 जनवरी
वन आरक्षी परीक्षा .....................22 जनवरी
सहायक कुलसचिव मुख्य परीक्षा...............07.08 फरवरी
सहायक लेखाकार परीक्षा........................... 12 फरवरी
कनिष्ठ सहायक परीक्षा................................05 मार्च
बंदीरक्षक परीक्षा...........................................अप्रैल के बाद
संभागीय निरीक्षक प्री परीक्षा..................19 अप्रैल
कृषिए पशुपालन भर्ती परीक्षा.................23 अप्रैल
पीसीएस.जे प्री परीक्षा..................................30 अप्रैल
पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023.........................मई के बाद
प्रयोगशाला सहायक परीक्षा........................07 मई
विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा................24-26 मई
मान चित्रकार परीक्षा........................................04 जून
ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायकए विधि विज्ञान.........12-15 जून
सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा...........18 जून
पीसीएस प्री परीक्षा.........................................02 जुलाई
लोवर पीसीएस प्री परीक्षाए सफाई निरीक्षक प्री,व राजस्व निरीक्षक प्री परीक्षा..............23 जुलाई
अवर अभियंता परीक्षा..........................................13 अगस्त
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा..............20 अगस्त
पीसीएस.जे मुख्य परीक्षा..........................................23-26 अगस्त
सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा..............01 अक्तूबर
व्यवस्थाधिकारी परीक्षा.........................................24 सितंबर
पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड.2 मुख्य परीक्षा....................01 अक्तूबर
गन्ना पर्यवेक्षक,दुग्ध पर्यवेक्षक परीक्षा.............................08 अक्तूबर
संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा.......................................16-17 अक्तूबर
वन क्षेत्राधिकारी प्री परीक्षा व लौगिंग अधिकारी प्री परीक्षा.............05 नवंबर
राजकीय पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य मुख्य परीक्षा..........................08 नवंबर
स्केलर परीक्षा.................................19 नवंबर
पीसीएस मुख्य परीक्षा................11-15 दिसंबर
वैयक्तिक सहायकए अपर निजी सचिव परीक्षा.........17 दिसंबर
बंदीरक्षक लिखित परीक्षा.......................................................24 दिसंबर
लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षाए सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा,राजस्व निरीक्षक मुख्य परीक्षा.........27-28 दिसंबर
टिप्पणियाँ