सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन 40 फीट गहरी खाई में गिरी, 8 की मौत

 


केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास कुमिली में सबरीमाला मंदिर से वापल लौट रहे आठ तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, 10 यात्रियों को लेकर वैन सबरीमाला मंदिर से थेनी-एंडिपेट्टी लौट रही थी। तभी रास्ते में कुमिली के पास वैन का नियंत्रण बिगड़ा और वह 40 फीट नीचे खाई में गिर गई।

हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बच्चे समेत 2 लोग घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस को भी लोगों ने हादसे की सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे। वे लोग सबरीमाला मंदिर से दर्शन करने वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

टिप्पणियाँ