सीबीआई के रडार पर रिश्वतखोर,अधिकारी समेत नौ गिरफ्तार, 40 लाख बरामद



सीबीआई ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में नौ जगह सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 लाख रुपये बरामद किए हैं जो रिश्वत के बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने दक्षिण पश्चिमी कमान के वित्तीय सलाहकार, कर्मचारी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।राजस्थान में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक्टिव मोड में नजर आई।

सीबीआई ने राजस्थान में कई जगह छापेमारी कर 40 लाख रुपये बरामद किए और दक्षिण पश्चिम कमान के एकीकृत वित्तीय सलाहकार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई 40 लाख रुपये से अधिक की राशि रिश्वत की बताई जा रही है।सीबीआई ने पकड़े गए लोगों के पास से उनकी संपत्ति के दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

दरअसल, दक्षिण पश्चिमी कमान में अलग-अलग स्थान के लिए सफाई के लिए आउटसोर्सिंग से संबंधित कार्य पहुंच का इस्तेमाल कर, रिश्वत के जरिये प्राप्त किए जाने की शिकायतें आ रही थीं। इन कार्यों के आवंटन में जीईएम के प्रावधानों को भी दरकिनार कर एकीकृत वित्तीय सलाहकार और दक्षिण पश्चिमी कमान जयपुर के कर्मचारियों की मिलीभगत से रिश्वत देकर बिना आपत्ति के बिल का भुगतान करवाने की शिकायतें भी आ रही थीं।

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई की टीम एक्टिव हुई। सीबीआई ने जयपुर में दक्षिण पश्चिम कमान में कार्यरत एकीकृत वित्तीय सलाहकार उमाशंकर प्रसाद, पश्चिम कमान में पीसीडी विजय नामा, बिचौलिया तनुश्री सर्विसेज के राजेंद्र सिंह, कार्यालय में तैनात लेखा अधिकारी रामरूप मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

टिप्पणियाँ